Adani समूह को लगा झटका, 7 कंपनियों के शेयर टूटे और केवल 3 में हुआ लाभ

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 13 अगस्त 2024 (19:31 IST)
नई दिल्ली। अदाणी समूह (Adani Group) की 10 में से 7 कंपनियों के शेयर मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। 3 कंपनियों (अदाणी टोटल गैस, अदाणी ग्रीन और अदाणी एनर्जी) बढ़त में रहीं। कारोबार समाप्ति पर अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) का शेयर 2.37 प्रतिशत नीचे रहा, वहीं अदाणी एंटरप्राइजेज में 1.92 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) में 1.86 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स में 1.24 प्रतिशत की गिरावट रही। एसीसी (0.54 प्रतिशत), अदाणी पॉवर (0.20) प्रतिशत) और एनडीटीवी (0.20 प्रतिशत) भी नुकसान में रहे।

ALSO READ: Hindenburg की नई रिपोर्ट, SEBI चेयरमैन और अदाणी ग्रुप के बीच बताया कनेक्शन
 
अदाणी टोटल गैस का शेयर 1.94 प्रतिशत मजबूत : हालांकि अदाणी टोटल गैस का शेयर 1.94 प्रतिशत मजबूत हुआ। इसके अलावा अदाणी ग्रीन एनर्जी 1.38 प्रतिशत और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 0.70 प्रतिशत चढ़ गए। कारोबार के दौरान अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर में 6.28 प्रतिशत का उछाल आया, वहीं अदाणी टोटल गैस 4 प्रतिशत चढ़ा जबकि एनडीटीवी में 2.56 प्रतिशत की मजबूती रही। अदाणी ग्रीन एनर्जी में 2.55 प्रतिशत की तेजी रही।

ALSO READ: Hindenburg Report के बाद Adani Group की 10 में से 8 कंपनियों के शेयरों में गिरावट
 
अदाणी विल्मर का शेयर कारोबार के दौरान 2.15 प्रतिशत, एसीसी 1.93 प्रतिशत, अदाणी पॉवर 1.74 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स 1 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स 0.43 प्रतिशत मजबूत हुए। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 692.89 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,956.03 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 208 अंक यानी 0.85 प्रतिशत टूटकर 24,139 अंक पर बंद हुआ।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी