4. षष्ठी तिथि : श्रावण मास के इस मंगलवार की तिथि षष्ठी है। इस तिथि के देवता शिव और पार्वती के पुत्र कार्तिकेय हैं। उनकी पूजा करने से मनुष्य श्रेष्ठ मेधावी, रूपवान, दीर्घायु और कीर्ति को बढ़ाने वाला बन जाता है। यह यशप्रदा अर्थात सिद्धि देने वाली तिथि है।
5. पांच देवों की पूजा : श्रावण के मंगलवार को जहां शिवजी की पूजा की जाती हैं वहीं माता गौरी, हनुमानजी, मंगलदेव और कार्तिकेय की पूजा भी करना चाहिए।