निर्माता और निर्देशक रामानंद सागर के श्रीकृष्णा धारावाहिक के 25 जुलाई के 84वें एपिसोड ( Shree Krishna Episode 84 ) में खांडव वन में इंद्रप्रस्थ का निर्माण करके के बाद कुंती सहित सभी पांडव, द्रौपदी, धृष्टदुम्न, श्रीकृष्ण, बलराम और राजा द्रुपद इंद्रप्रस्थ नगर और उसके महल को देखकर अचंभित हो जाते हैं। सभी महल का निरीक्षण करते हैं।