लंदन। एलेक्सांद्र पेया और निकोल मेलिचार ने घरेलू खिलाड़ी इंग्लैंड के जेमी मरे और बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को लगातार सेटों में 7-6, 6-3 से हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का मिश्रित युगल खिताब अपने नाम कर लिया है।
2 बार के विंबलडल एकल चैंपियन एंडी मरे के बड़े भाई जेमी ने गत वर्ष विंबलडन में स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिश्रित युगल का खिताब जीता था। लेकिन मिश्रित युगल फाइनल में दूसरे सेट में 2-5 से पिछड़ने के बाद उन्होंने मैच प्वॉइंट बचाया लेकिन अगला गेम हारने के साथ वे अपनी जोड़ीदार अजारेंका के साथ हारकर बाहर हो गए।
ऑस्ट्रिया के पेया और अमेरिका की निकोल की 11वीं सीड जोड़ी के लिए यह पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है। महिला युगल में क्वेता पेश्चेक के साथ फाइनल हारकर उपविजेता रहीं निकोल ने जीत के बाद कहा कि विंबलडन में आप बचपन से ही खिताब जीतने का सपना देखते हैं, लेकिन टेनिस असल में बहुत मुश्किल है। मेरा यहां खेलने का सपना था लेकिन जीतना तो शानदार है।
ऑस्ट्रिया के 38 वर्षीय पेया ने आखिरकार अपना पहला ग्रैंडस्लैम जीता। उन्होंने कहा कि मैं बोरिस बेकर और उनके स्टीफन एडबर्ग के साथ मैचों को देखकर बड़ा हुआ हूं। विंबलडन मेरे लिए हमेशा अहम टूर्नामेंट रहा है, अपने भाई के साथ बगीचे में खेलने से लेकर विंबलडन में चैंपियन बनना सपने की तरह है। (वार्ता)