एशियाई खेलों में भारत की झोली में आया तीसरा पदक, दीपक कुमार ने एयर राइफल में जीता रजत पदक

Webdunia
सोमवार, 20 अगस्त 2018 (10:27 IST)
पालेमबांग। दीपक कुमार ने 18वें एशियन गेम्स मे भारत को तीसरा पदक दिलवाया है। सोमवार को 30 वर्षीय निशानेबाज ने 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक जीता। 
 
 
दीपक ने 247.7 का स्कोर किया और वह चीन के हाओरान यांग से पीछे रहे जिनका स्कोर 249.1 था और उन्होने गोल्ड मेडल जीता। भारत के ही रवि कुमार 205.2 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे।
 
चीनी ताइपै के शाओचुआन लू ने कांस्य पदक जीता। दीपक और अपूर्वी चंदेला ने एयर राइफल मिश्रित स्पर्धा में रविवार को कांस्य पदक जीता था।
 
दीपक कुमार ने पुरूषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीता। 18वें एशियाई खेलों में यह भारत का तीसरा पदक है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख