सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल महासंघ ने कोरोना वायरस महामारी के चलते अपने 70 प्रतिशत स्टाफ को नौकरी से निकाल दिया।
एफएफए के मुख्य कार्यकारी जेम्स जॉनसन ने कहा कि लॉकडाउन से राजस्व पर बुरा असर पड़ेगा जिसमें रजिस्ट्रेशन फीस, प्रसारण से मिलने वाला राजस्व, प्रायोजन और टिकटों की बिक्री शामिल है।
उन्होंने कहा, ‘हमें काम करते रहने के लिए ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण फैसले लेने होंगे। इसी वजह से हमने अपने कर्मचारियों में से 70 प्रतिशत को हटाने का फैसला किया है।’