US Open जीतकर शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचे 19 वर्षीय कार्लोस अल्काराज़

Webdunia
मंगलवार, 13 सितम्बर 2022 (12:17 IST)
न्यूयॉर्क: स्पेन के युवा सनसनी टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने ऐतिहासिक फाइनल मैच में नॉर्वे के कैस्पर रूड को हराकर यूएस ओपन खिताब जीता और एटीपी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया।

उन्नीस वर्षीय अल्काराज़ ने रविवार को आर्थर ऐश स्टेडियम में तीन घंटे 20 मिनट चले फाइनल के चौथे सेट में बाजुओं को खोलकर आक्रामक प्रहार किये और दबाव को सोखते हुए 6-4, 2-6, 7-6(1), 6-3 से अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता।

अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद भावुक हुए अल्काराज दर्शकों की तालियों के शोर के बीच कोर्ट पर गिर गये। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम और कोच हुआन कार्लोस फरेरो को गले मिलकर बधाई दी।

उन्होंने कहा, “ ग्रैंड स्लैम के अंतिम दौर में थकने का समय नहीं होता। आपको तैयार रहना होता है और अपना सब कुछ देना होता है। मैं इसके लिये कड़ी मेहनत करता हूं। ”

रोलां गैरो 2005 में 19 वर्षीय राफेल नडाल के बाद उनके हमवतन अल्काराज ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले सबसे युवा पुरुष खिलाड़ी हैं। अल्काराज 19 वर्षीय पीट संप्रास (1990) के बाद यूएस ओपन जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं।

अल्काराज जब फ्लशिंग मीडोज में आये थे तब वह विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर थे और खिताब जीतने की सूची में उनका नाम दानिल मेदवेदेव, एलेक्जेंडर ज्वेरेव और नडाल के बाद रखा गया था। फाइनल में रूड और अल्काराज के बीच पहले स्थान की जंग थी, जिसे जीतकर अल्काराज एटीपी के इतिहास में शीर्ष रैंकिंग हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गये।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख