वोजनियाकी और सुआरेज नवारो क्वार्टर फाइनल में

Webdunia
रविवार, 21 जनवरी 2018 (12:32 IST)
मेलबर्न। कैरोलिन वोजनियाकी ने एकतरफा मुकाबले में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ओपन के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना स्पेन की अनुभवी कार्ला सुआरेज नवारो से होगा। आसमान में छाए बादलों के बीच दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी वोजनियाकी ने अपने पहले ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर मजबूत कदम बढ़ाए।

वर्ष 2011 में सेमीफाइनल में पहुंची डेनमार्क की वोजनियाकी ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए 19वीं वरीय मेगडालेना रिबारिकोवा को 6-3, 6-0 से हराया। पिछले साल विंबलडन सेमीफाइनल में पहुंचीं स्लोवाकिया की खिलाड़ी को हराने के बाद वोजनियाकी ने कहा कि उसने गति में काफी अच्छा मिश्रण किया, मैंने बस धैर्य बरकार रखने की कोशिश की, अपने रिटर्न अच्छे किए और आक्रमण करने के मौकों का इंतजार किया।


आसान जीत के बाद अब अंतिम आठ में वोजनियाकी का सामना सुआरेज नवारो के साथ होगा। सुआरेज नवारो ने एक सेट और 1-4 से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए 32वीं वरीय एनेट कोंटाकियोन को हराया। स्पेन की सुआरेज नवारो ने एस्टोनिया की खिलाड़ी के खिलाफ 4-6, 6-4, 8-6 से जीत दर्ज की।

सुआरेज नवारो ने अपनी जीत का श्रेय अपने आक्रामक खेल को दिया। उन्होंने कहा कि मैं सोच रही थी कि मैं अच्छा खेल रही हूं लेकिन काफी आक्रामक नहीं हूं। मैं इस तरह खेलना चाहती थी, लेकिन कभी कभी आप ऐसा नहीं कर पाते। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख