सेंट्रल इंडिया रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा आरंभ

शुक्रवार, 13 जुलाई 2018 (19:23 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन तथा टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में इलेवन स्पोर्ट्‌स राष्ट्रीय रैंकिंग (सेंट्रल इंडिया) टेबल टेनिस स्पर्धा आरंभ हुई।
 
 
अभय प्रशाल में खेली जा रही स्पर्धा के पुरुष वर्ग के पात्रता दौर के मुकाबलों में मप्र के साईल वडवेकर, सत्यजीत घोष, उत्कर्ष बर्वे अपने मुकाबले हार गए तथा मप्र के प्रयाग शर्मा तथा महिला वर्ग में अनुषा कुटुम्बले ने अपने प्रारंभिक दौर के मुकाबले जीत लिए।
 
पुरुष वर्ग के पात्रता दौर के अन्य मुकाबलों में एफआर स्नेह तेलंगाना ने अंकुश कपूर उत्तरप्रदेश को 3-0 से, सुभाष मनी तमिलनाडु ने मोहित शर्मा आंध्रप्रदेश को 3-0 से, आर. कोटियान आरएसपीबी ने एस. डे मेघालय को 3-0 से, सिद्धेश पांडे महाराष्ट्र ने एस. पॉल पीएसपीबी को 3-0 से, पार्थ विरमानी दिल्ली ने मनप्रीत सिंह पंजाब को 3-0 से, सानिश अंबेकर महाराष्ट्र ने डी. दिवाकेश चंडीगढ़ को 3-1 से परास्त कर अगले दौर में प्रवेश किया।
महिला वर्ग के पात्रता दौर के मुकाबलों में अमृता शेखर आरबीआई ने दत्ता कश्यपी गुजरात को 3-1 से, मोमा दास पीएसपीबी ने पी. वैश्य प. बंगाल को 3-2 से, एन. चटर्जी आंध्रप्रदेश ने धीर रंजना तमिलनाडु को 3-0 से, मौसमी पॉल पीएसपीबी ने एच. दिशा महाराष्ट्र को, एस. सेल्वी तमिलनाडु ने एन. शाहा पीएसपीबी को 3-0 से परास्त कर अगले दौर में प्रवेश किया।
 
स्पर्धा का शुभारंभ विधायक एवं ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के आजीवन अध्यक्ष पद्‌मश्री अभय छजलानी, चेयरमैन ओम सोनी, कॉम्पिटिशन मैनेजर एन. गणेशन, अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक, महासचिव जयेश आचार्य, सचिव शरद गोयल उपस्थित थे। इस अवसर पर नीलेश वेद, गौरव पटेल, नरेन्द्र शर्मा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मप्र टेबल टेनिस संगठन के सचिव शरद गोयल ने किया व आभार कोषाध्यक्ष प्रमोद गंगराड़े ने माना।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी