Coronavirus का टोक्यो में होने वाले ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों पर कोई असर नहीं : शिंजो आबे

Webdunia
सोमवार, 3 फ़रवरी 2020 (19:44 IST)
टोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सोमवार को कहा कि पड़ोसी देश चीन में फैले कोरोना वायरस का इस साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 
 
चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार को 360 हो गई जबकि 17 हजार से अधिक लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 
 
आबे ने कहा कि वह विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) सहित दूसरे अंतरराष्ट्रीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि इन खेलों की तैयारियों में रूकावट ना आए। 
 
आबे ने संसद सत्र के दौरान कहा, ‘डब्ल्यूएचओ और अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय करके, हम उचित कदम उठाएंगे ताकि इसे आयोजित करने की तैयारी चलती रहे।’ 
 
ओलंपिक मामले के मंत्री सेइको हाशिमोतो ने कहा कि जापान के खेल एवं ओलंपिक से जुड़े अधिकारी इस सप्ताह कोरोना वायरस के संक्रमण और इसे रोकने के लिए टोक्यो के प्रयासों पर चर्चा करेंगे। 
 
इस जानलेवा वायरस के प्रसार के कारण चीन में होने वाली कई ओलंपिक क्वालीफाइंग स्पर्धाओं को रद्द कर दिया गया जिसमें मुक्केबाजी और बैडमिंटन भी शामिल हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख