डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री क्वार्टरफाइनल में सिंधू और समीर हारकर बाहर हुए

Webdunia
गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019 (19:24 IST)
ओडेंसे। विश्व चैंपियन भारत की पीवी सिंधू और समीर वर्मा गुरुवार को डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गए। 
 
पांचवीं सीड सिंधू को कोरिया की एन सी यंग ने 40 मिनट में 21-14, 21-17 से हरा दिया। विश्व रैंकिंग में 6ठे नंबर की सिंधू का 19वीं रैंकिंग की यंग के खिलाफ करियर का यह पहला मुकाबला था जिसमें उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ गई।

सिंधू अगस्त में विश्व चैंपियन बनने के बाद से अच्छी फॉर्म में नहीं चल रही हैं और पिछले महीने वह चीन ओपन तथा कोरिया ओपन में क्रमशः पहले और दूसरे दौर में बाहर हो गई थीं और यहां भी उनका बोरिया बिस्तर दूसरे दौर में ही बंध गया। 
 
इससे पहले पुरुष एकल वर्ग में समीर को प्रीक्वार्टरफाइनल में 5वीं सीड चीन के चेन लोंग ने लगातार गेमों में 38 मिनट में 21-12, 21-10 से हरा दिया। विश्व रैंकिंग में 17वें नंबर के खिलाड़ी समीर की पांचवीं रैंकिंग के चेन लोंग के खिलाफ तीन करियर मुकाबलों में यह तीसरी हार है। 
 
इस बीच पुरुष युगल में सात्विकसैराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी को भी दूसरे दौर में छठी सीड चीन की जोड़ी हान चांग केई और झोउ हाओ डोंग से 31 मिनट में 16-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी की चीनी जोड़ी के खिलाफ दो करियर मुकाबलों में यह दूसरी हार है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख