जोकोविच ने Corona के अनिवार्य टीके का किया विरोध

Webdunia
सोमवार, 20 अप्रैल 2020 (17:26 IST)
बेलग्राद। विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने टेनिस सत्र फिर से शुरू होने से पूर्व खिलाड़ियों के लिए कोरोना टीका अनिवार्य करने का विरोध किया है। 
 
जोकोविच ने साथी सर्बियाई एथलीटों के साथ लाइव फेसबुक चैट में कहा, 'यह बड़ी असमंजस की स्थिति होगी यदि टेनिस सत्र फिर से शुरू होने से पहले खिलाड़ियों को कहा जाए कि उन्हें कोर्ट में उतरने से पूर्व कोरोना टीका करवाना होगा। व्यक्तिगत रूप से मैं ऐसे किसी टीके का विरोधी हूं और मैं नहीं चाहता कि यात्रा करने से पूर्व किसी को ऐसा टीका लगाने के लिए मजबूर किया जाए।' 
 
नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ने कहा, 'यदि यह अनिवार्य कर दिया जाता है तो फिर क्या होगा। मुझे अपना फैसला करना होगा। मैं इस मामले में अपने विचार रखता हूं और ये विचार किसी समय बदलेंगे, मैं नहीं जानता।' 
 
जोकोविच ने कहा, 'यदि यह माना जाए कि सत्र जुलाई, अगस्त या सितम्बर में शुरू होता है, तो मुझे लगता है कि क्वारंटीन से निकलने के बाद सीधे टीके की जरूरत पड़ेगी हालांकि अभी तक कोई ऐसा टीका बना नहीं है।' 
 
पिछले महीने पूर्व नंबर एक एमिली मॉरेस्मो ने कहा था कि कोरोना के कारण 2020 में शेष सत्र का होना मुश्किल है और खिलाड़ियों का टीकाकरण किए बिना सत्र को शुरू नहीं किया जाना चाहिए। चिकित्सा विशषज्ञों का भी कहना है कि अगले साल से पहले कोरोना का टीका तैयार नहीं हो सकता। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख