तीन रैकेट तोड़ने के बाद भी फाइनल हारे दिमित्रोव

Webdunia
सोमवार, 2 मई 2016 (19:49 IST)
इस्तांबुल। बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को इस्तांबुल ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल फाइनल के दौरान गुस्से में 3 रैकेट तोड़ने के बाद अर्जेंटीना के डिएगो श्वाट्जमैन के हाथों खिताबी मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा।
दूसरी सीड दिमित्रोव एक सेट जीतने के बाद दूसरे सेट में 5-2 से बढ़त बना चुके थे और विश्व के 87वें नंबर के खिलाड़ी से खिताब जीतने के करीब थे लेकिन अंतत: वे 7-6, 6-7, 0-6 से मैच और खिताब दोनों हार बैठे। डिएगो ने इसी के साथ अपना पहला एटीपी खिताब जीता।
 
विश्व के 29वें नंबर के खिलाड़ी दिमित्रोव ने गुस्से में 3 रैकेट तोड़ डाले, लेकिन बाद में अपने व्यवहार पर अफसोस जताया। मैच के बाद उन्होंने कहा कि मैंने खुद को नीचे गिराया और अपनी टीम को भी शर्मिंदा किया। मैंने अपने व्यवहार से अपने परिवार को भी शर्मिंदा किया है।
 
बुल्गारियाई खिलाड़ी ने कहा कि मैंने दूसरे सेट में 5-2 की बढ़त बनाई थी लेकिन दुर्भाग्य से मैं मैच को जीत के साथ समाप्त नहीं कर सका। मुझे इस जीत के लिए डिएगो को श्रेय देना होगा। 
 
दिमित्रोव ने क्ले कोर्ट पर अपने आखिरी 12 मैच हारे हैं। मैच के दौरान दूसरी सीड खिलाड़ी तीसरे सेट में 0-5 से पिछड़ गए थे तो उन्होंने गुस्से में रैकेट तोड़ डाला। (वार्ता)
अगला लेख