चौथे क्वार्टर में 1-2 से पीछे चल रहे भारत ने आक्रामक खेल दिखाया और मैच के 52वें मिनट में सुनील सोमप्रीत ने गोल करके मुकाबले को 2-2 पर ला खड़ा किया। इसके दो मिनट बाद ही संजीप जेस ने पेनल्टी कॉर्नर का लाभ उठाते हुए भारत की लीड को 3-2 कर दिया।गोल होते ही मलेशिया ने मुकाबले में वापसी की और मैच के 54वें मिनट में ही रहीम ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया जिससे मैच 3-3 पर बराबर हो गया और मलेशिया ने राहत की सांस ली।India played admirably but tied against Malaysia in today's Hero Asia Cup 2022 match being played in Jakarta, Indonesia.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) May 29, 2022
IND 3:3 MAS#IndiaKaGame #HockeyIndia #HeroAsiaCup #MatchDay #INDvsMAS @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/zNqVq0q3tt