दोनों खिलाड़ियों के बीच यह 10वां मुकाबला था और इस जीत के साथ सिंधू ने अपनी जीत-हार का रिकार्ड 6-4 कर दिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच पिछली भिड़ंत कोरिया ओपन के दौरान हुई थी और तब अमेरिकी खिलाड़ी ने तीन गेम में जीत दर्ज की थी। सिंधू अब क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए कोरिया की सुंग जी ह्युन से भिड़ेगी।
प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी को सी वेई झेंग और या कियोंग हुआंग की चीन की शीर्ष वरीय जोड़ी के खिलाफ तीन गेम में 13-21, 21-11, 17-21 से हार झेलनी पड़ी।