Indian hockey team : भारतीय पुरूष हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) की तैयारी के लिए छह अप्रैल से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आस्ट्रेलिया रवाना हो गई।
<
Indian hockey team leaves for Australia for five-match Test series
— ANI Digital (@ani_digital) April 2, 2024
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) की कप्तानी वाली टीम सोमवार की रात रवाना हुई। भारतीय टीम ने हाल ही में भुवनेश्वर में FIH Pro League के चार में से तीन मैच जीते थे।
छह अप्रैल को पहले मैच के बाद सात, 10, 12 और 13 अप्रैल को मैच होने हैं।
हरमनप्रीत ने रवानगी से पहले कहा , इस दौरे को लेकर हम काफी उत्साहित हैं। इससे हमें पेरिस ओलंपिक से पहली अपनी ताकत और कमजोरियों का पता चलेगा और सुधार का मौका भी मिलेगा।
उपकप्तान हार्दिक सिंह ने कहा , हम अपने कौशल और रणनीति को निखाारने के लिये एक टीम के रूप में काफी मेहनत कर रहे हैं । हमें अपनी क्षमता पर भरोसा है । हमें यकीन है कि प्रदर्शन अच्छा होगा। (भाषा)
भारतीय टीम :
गोलकीपर : कृशन बहादुर पाठक, पी आर श्रीजेश, सूरज करकेरा
डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह ( कप्तान ), जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, संजय, सुमित, आमिर अली