कोलंबो। भारतीय जूनियर एथलीटों ने दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 स्वर्ण पदक जीत लिए। भारतीय जूनियर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 स्वर्ण, 10 रजत और तीन कांस्य पदक जीत लिए।
अर्शदीप सिंह ने भारत को दिन का पहला स्वर्ण पदक भाला फेंक में 71.47 मीटर की थ्रो और नया मीट रिकॉर्ड बनाते हुए दिलाया। लड़कियों की गोला फेंक स्पर्धा में किरण बालियान ने 14.77 मीटर की थ्रो के साथ नया मीट रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक जीता।
भारतीय एथलीटों ने लड़कों की लंबी कूद, लड़कियों की 100 मीटर बाधा दौड़ और 1500 मीटर दौड़ में नए मीट रिकॉर्ड बनाए। लोकेश सत्यनाथन (7.74) ने लंबी कूद में स्वर्ण जीता जबकि सपना कुमारी ने 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण और दुर्गा ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण जीता। चार गुना 100 मीटर रिले में लड़कों ने स्वर्ण और लड़कियों ने रजत जीता। (वार्ता)