लुईस हैमिल्टन होंगे BBC के शीर्ष खेल पुरस्कार से सम्‍मानित

Webdunia
सोमवार, 21 दिसंबर 2020 (13:40 IST)
लंदन। फार्मूला वन के दिग्गज और 7 बार के चैंपियन लुईस हैमिल्टन को रविवार को बीबीसी के 'वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार' के लिए चुना गया।

पिछले महीने माइकल शूमाकर के 7 एफवन के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले 35 वर्षीय हैमिल्टन ने रविवार को प्रशंसकों के मतदान में फुटबॉलर जोर्डन हैंडरसन और महिला जॉकी (घुड़सवार) होली डोयले को पीछे छोड़कर ब्रिटिश प्रसारक का यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता।

इस साल ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ (अश्वेतों की जिंदगी भी मायने रखती है) अभियान का खुलकर समर्थन करने वाले हैमिल्टन ने इससे पहले 2014 में भी बीबीसी पुरस्कार हासिल किया था।

इस पुरस्कार के लिए जिन छह खिलाड़ियों को नामित किया गया था उनमें मुक्केबाज टायसन फरी, स्नूकर खिलाड़ी रोनी ओ सुलिवान और क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड भी शामिल थे।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख