मुंबई में गैस्टन की जगह लेंगे ब्राजीली स्ट्राइकर थियागो

Webdunia
मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016 (17:11 IST)
मुंबई। ब्राजीली स्ट्राइकर थियागो कुन्हा इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के शेष सत्र में टीम मुंबई सिटी एफसी में चोटिल खिलाड़ी गैस्टन सैंगॉय की जगह लेंगे।  मुंबई सिटी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। टीम के अनुसार गैस्टन के दाएं पैर में फ्रैक्चर है और वे फिलहाल आईएसएल में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह टीम ने 31 वर्षीय ब्राजीली स्ट्राइकर थियागो के साथ करार किया है। 
थियागो ब्राजील की सेरिया ए और एएफसी चैंपियंस लीग सहित शीर्ष लीगों में खेल चुके हैं। ब्राजीली फुटबालर थियागो 2011 में ब्राजीलियन पेर्नामबुकानो स्टेट चैंपियनशिप और 2010 में ब्राजीलियन पाराईबानो स्टेट चैंपियनशिप जीत चुके हैं। वे आईएसएल के पिछले दो सत्रों में 45 मैचों में खेल चुके हैं और अपने रिकॉर्ड से टीम के लिए अहम साबित हुए हैं।
 
मुंबई के कोच एलेक्सांद्र गुइमारेस ने कहा कि गैस्टन के चोटिल होने से हमें काफी नुकसान हुआ है, लेकिन हमें उनकी जगह थियागो मिले हैं। उनका गोल रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है और हमें यकीन है कि शेष सत्र में वे अहम साबित होंगे। (वार्ता)
अगला लेख