PGA टूर से पहले कोई भी गोल्फर Covid-19 से संक्रमित नहीं

Webdunia
गुरुवार, 11 जून 2020 (13:06 IST)
फोर्ट वर्थ (अमेरिका)। अमेरिका के टेक्सास में होने वाली चार्ल्स श्वाब चैलेंज गोल्फ प्रतियोगिता से पहले जिन 487 खिलाड़ियों के कोरोनावायरस के लिए परीक्षण किए गए थे उनमें से किसी को भी संक्रमित नहीं पाया गया है।
 
कोविड-19 के कारण गोल्फ प्रतियोगिताएं 12 मार्च से ठप्प पड़ी हैं और चार्ल्स श्वाब चैलेंज से इसकी वापसी हो रही है जो 11 से 14 जून के बीच कॉलोनियल गोल्फ कोर्स पर खेला जाएगा खिलाड़ियों को नये नियमों के साथ कोर्स पर उतरना होगा। 
 
उनके लिए यहां पहुंचने पर कोरोना वायरस के लिए परीक्षण करवाना अनिवार्य था और आयोजकों ने कहा कि जो 487 परीक्षण किए गए उन सभी के परिणाम ‘नेगेटिव’ आए हैं। यह 7,500,000 डॉलर इनामी टूर्नामेंट दर्शकों के बिना खेला जाएगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख