एसेनसियो के दो गोल से रीयाल मैड्रिड ने यूवेंटस को हराया

Webdunia
रविवार, 5 अगस्त 2018 (13:07 IST)
लास एंजिल्स। स्थानापन्न खिलाड़ी मार्को एसेनसियो के दूसरे हॉफ में दागे 2 गोल की बदौलत रीयाल मैड्रिड ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सत्र पूर्व प्रदर्शनी मैच में यूवेंटस को 3-1 से हराया।
 
 
एसेनसियो ने दूसरे हॉफ की शुरुआत में मैदान पर कदम रखा और 2 मिनट के भीतर गोल दागने के बाद 56वें मिनट में 1 और गोल किया। मैड्रिड की ओर से 1 अन्य गोल गैरेथ बेल ने 39वें मिनट में किया।
 
यूवेंटस की तरफ से मैच का एकमात्र गोल रीयाल मैड्रिड के डिफेंडर डानी कार्वायल का आत्मघाती गोल था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख