रियो से बहुत कुछ सीखने को मिला : गोपी-खेता

Webdunia
बुधवार, 31 अगस्त 2016 (16:18 IST)
नई दिल्ली। रियो ओलंपिक मैराथन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय धावकों गोपी टी और खेता राम ने कहा है कि उन्हें खेलों के महाकुंभ से बहुत कुछ सीखने को मिला।

 
गोपी और खेता ने एयरटेल दिल्ली हॉफ मैराथन के नौवें संस्करण के लिए पंजीकरण की शुरुआत किए जाने के अवसर पर ओलंपिक के अपने अनुभव को साझा किया। दोनों धावकों ने कहा कि हमें रियो से बहुत कुछ सीखने को मिला। हमें दुनिया के बड़े एथलीटों की ट्रेनिंग को नजदीक से भी देखने का मौका मिला जिससे हम आगे चलकर अपने प्रदर्शन में और भी सुधार कर पाएंगे।
 
दोनों भारतीय धावकों के समय में मात्र 1 सेकंड का फर्क था। गोपी ने 2 घंटे 15 मिनट 25 सेकंड का समय लिया और 25वें स्थान पर रहे तथा खेता राम ने 2 घंटे 15 मिनट 26 सेकंड का समय लिया और 26वां स्थान हासिल किया। 
 
गोपी ने कहा कि 22 किलोमीटर तक मेरा पेस सही था, 30 किलोमीटर तक सबकुछ ठीक था लेकिन उसके बाद शरीर पर असर दिखाई देने लगा और खेता मेरे नजदीक आ गए।
 
खेता ने बताया कि वे ओलंपिक के लिए 5,000 और 10,000 मीटर में क्वालीफाई नहीं कर सके थे और उन्होंने मैराथन में कोशिश की जिसमें वे क्वालीफाई कर गए। उन्होंने कहा कि रियो का अनुभव काफी शानदार था।
 
दोनों के कोच सुरेन्दर सिंह ने कहा कि इन्होंने कड़ी मेहनत की थी जिसका नतीजा है कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ समय निकालने में कामयाब रहे। (वार्ता) 
अगला लेख