सचिन जीते पर डब्ल्यूएसबी में रूस से हारा भारत

Webdunia
शनिवार, 3 मार्च 2018 (10:10 IST)
नई दिल्ली। विश्व युवा चैंपियन सचिन सिवाच ने पदार्पण करते हुए जीत दर्ज की लेकिन इसके बावजूद भारत को कजान में विश्व मुक्केबाजी सीरीज (डब्ल्यूएसबी) के अपने दूसरे मुकाबले में रूस के खिलाफ 1-4 से हार का सामना करना पड़ा।
 
 
रूस की पैट्रियट मुक्केबाजी टीम के खिलाफ मिली यह हार इंडियन टाइगर्स की लगातार दूसरी हार है। इससे पहले टीम को अपने पहले मुकाबले में कजाखस्तान की अस्ताना आर्लन्स के खिलाफ भी 1-4 से हार झेलनी पड़ी थी।
 
डब्ल्यूएसबी में अपनी पहली बाउट में हिस्सा ले रहे 19 साल के सचिन ने शुक्रवार रात हुए मुकाबले में भारत को शानदार शुरुआत दिलाते हुए रूस की ओर से पदार्पण कर रहे डोर्जो रेदनेव को लाइट फ्लाईवेट (49 किग्रा) वर्ग में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए हराया।
 
सचिन ने पहले 2 राउंड गंवाने के बाद स्थानीय दावेदार को अंतिम 3 राउंड में पछाड़ते हुए मैच 2-1 के खंडित नतीजे से जीता। भारतीय टीम हालांकि अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रही और रूस की टीम को आसान जीत दर्ज करने से नहीं रोक पाई। डब्ल्यूएसबी में पदार्पण कर रहे संजीत (91 किग्रा) का प्रदर्शन भी प्रभावी रहा। जनवरी में इंडिया ओपन में स्वर्ण पदक जीतने वाले सेना के 21 साल के मुक्केबाज को एंटन जेतसेव के खिलाफ 0-3 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने कड़ी टक्कर दी।
 
इससे पहले राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनदीप जांगड़ा (75 किग्रा), किंग्स कप के कांस्य पदक विजेता रोहित टोकस (64 किग्रा) और पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन मदनलाल (52 किग्रा) अपने-अपने मुकाबले सर्वसम्मत फैसले में हार गए। रमजान सादुयेव के खिलाफ मैच के दौरान मनदीप की बाईं आंख के ऊपर कट भी लगा। भारत डब्ल्यूएसबी का अपना अगला मुकाबला 24 मार्च को स्वदेश में अस्ताना आर्लन्स के खिलाफ खेलेगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख