विश्व बैडमिंटन में मारिन से पार नहीं पा सकीं साइना नेहवाल, प्रणीत भी बाहर

Webdunia
शुक्रवार, 3 अगस्त 2018 (15:41 IST)
नानजिंग। पूर्व उपविजेता और 10वीं सीड भारत की साइना नेहवाल अपनी पुरानी प्रतिद्वंद्वी और 7वीं वरीय स्पेन की कैरोलिना मारिन से पार नहीं पा सकीं और शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में हारकर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहर हो गईं। साइना के अलावा बी. साई प्रणीत पुरुष एकल में हारकर बाहर हो गए।
 
 
साइना को मारिन ने मात्र 31 मिनट में 21-6, 21-11 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण विजेता साइना ने इस मुकाबले में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया और पहला गेम 6-21 से गंवाने के बाद मुकाबले में वापसी नहीं कर पाईं।
 
मिश्रित युगल में सातविकसेराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को भी क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को शीर्ष वरीयता प्राप्त चीनी जोड़ी झेंग सीवेई और हुवांग याकियोंग ने मात्र 36 मिनट में 21-17, 21-10 से हराकर अंतिम 4 में जगह बना ली।
 
पुरुष एकल में बी. साई प्रणीत भी चुनौती नहीं पेश कर सके और 6ठी वरीयता प्राप्त जापान के केंतो मोमोता से हार गए। जापानी खिलाड़ी ने यह मुकाबला 39 मिनट में 21-12, 21-12 से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
 
मारिन से मुकाबले की पूर्व संध्या पर साइना ने कहा था कि वे मारिन की चुनौती के लिए तैयार हैं और अपने सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करेंगी। लेकिन विश्व चैंपियनशिप में लगातार 8वां क्वार्टर फाइनल खेल रहीं साइना अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से कोसों दूर रहीं।
 
इस हार के बाद साइना का मारिन के खिलाफ 5-5 का करियर रिकॉर्ड हो गया है। दोनों के बीच आखिरी भिड़ंत पिछले साल अक्टूबर में डेनमार्क ओपन में हुई थी, जहां साइना ने जीत हासिल की थी। लेकिन विश्व चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ी ने समर्पण कर दिया। मारिन ने 2015 विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में साइना को पराजित कर स्वर्ण जीता था और अब वे सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।
 
प्रणीत 6ठी वरीयता प्राप्त जापान के केंतो मोमोता के सामने कोई चुनौती नहीं पेश कर पाए। प्रणीत का मोमोतो के खिलाफ 2-0 का रिकॉर्ड था, जो अब 1-2 हो गया है। दोनों के बीच 2013 के बाद से यह पहला मुकाबला था लेकिन प्रणीत भी साइना की तरह ही समर्पण कर गए। (वार्ता)
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख