अगले महीने है महिला हॉकी विश्वकप, गोलकीपर पुनिया की अगुवाई में लड़ेगी चक दे गर्ल्स

Webdunia
सोमवार, 25 अप्रैल 2022 (16:51 IST)
बेंगलुरू:भारतीय महिला हॉकी टीम की कोच यानेक शोपमैन ने कहा है कि टीम अगले महीने होने वाले एफआईएच प्रो लीग मैचों और आगामी विश्व कप में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखने के लिये अपनी फिटनेस और गति को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

एफआईएच प्रो लीग के घरेलू चरण के मैचों में सफलता हासिल करने के बाद भारत अभी अंकतालिका में शीर्ष पर चल रहा है।भारतीय टीम ने अगले महीने होने वाले प्रो लीग के अंतिम चरण के मैचों और एक जुलाई से स्पेन और नीदरलैंड में होने वाले विश्व कप के लिये अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

भारत प्रो लीग में बेल्जियम, अर्जेंटीना और अमेरिका जैसी टीम का सामना करने के बाद विश्व कप में भाग लेगा।
शोपमैन ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हमने पिछले महीने अच्छी प्रगति की थी और हम उसी प्रदर्शन को आगे बढ़ाना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा ध्यान अपनी फिटनेस और गति के स्तर में बढ़ोतरी करने पर रहेगा और हम खेल की अपनी रणनीति को मूर्तरूप देने की कोशिश करेंगे। मैं चाहती हूं कि खिलाड़ी स्वयं ही अपने खेल में सुधार करने का बीड़ा उठायें क्योंकि वे जानते हैं कि उन्हें किस क्षेत्र में काम करने की जरूरत है।’’

मुख्य टीम के लिये शिविर यहां भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) केंद्र में रविवार को शुरू हुआ और वह 31 मई तक चलेगा।शिविर में 36 खिलाड़ी भाग ले रही हैं जिनमें सविता, गुरजीत कौर, दीप ग्रेस एक्का, नवजोत कौर जैसी अनुभवी खिलाड़ियों के अलावा बिचू देवी खरीबाम, इशिका चौधरी, शर्मिला देवी, सलीमा टेटे और लालरेमसियामी जैसी युवा खिलाड़ी भी शामिल हैं।

इस बीच भारतीय पुरुष टीम आगामी एशिया कप तथा बेल्जियम और नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले प्रो लीग मैचों की तैयारियां शुरू करेगी।पुरुष टीम के खिलाड़ी सोमवार को यहां रिपोर्ट करेंगे और उनका शिविर चार जून तक चलेगा।

इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका में जूनियर महिला विश्व कप में चौथे स्थान पर रही जूनियर टीम भी बेंगलुरू में शिविर में भाग लेगी।(भाषा)

टीमें इस प्रकार हैं:

महिला सीनियर टीम:

गोलकीपर: सविता, रजनी एतिमारपू और बिचु देवी खरीबाम

रक्षापंक्ति: दीप ग्रेस एक्का, गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, सुमन देवी थौदाम, अक्षता अबसो ढेकाले, रश्मिता मिंज, निशा, सलीमा टेटे

मध्य पंक्ति: महिमा चौधरी, सुशीला चानू , ज्योति, नवजोत कौर, मोनिका, नमिता टोप्पो, सोनिका, बलजीत कौर, उपासना सिंह

अग्रिम पंक्ति: लालरेम्सियामी, नवनीत कौर, नेहा, राजविंदर कौर, वंदना कटारिया, शर्मिला देवी, मारियाना कुजुर, दीपिका, संगीता कुमारी, प्रीति दुबे, ऐश्वर्या राजेश चव्हाण।

रानी, रीना खोखर, मनप्रीत कौर ‘रिहैबिलिटेशन’ में हैं।

गोलकीपर: पीआर श्रीजेश, कृष्ण बी पाठक, सूरज करकेरा

रक्षापंक्ति: हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, सुरेंद्र कुमार, वरुण कुमार, जरमनप्रीत सिंह, नीलम संजीव जेस, दीपसन टिर्की, मंदीप मोर, संजय

मध्य पंक्ति: मनप्रीत सिंह, नीलकांत शर्मा, सुमित, हार्दिक सिंह, जसकरण सिंह, राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, रबीचंद्र सिंह मोइरंगथेम, आशीष कुमार टोपनो, जुगराज सिंह

अग्रिम पंक्ति: गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, आकाशदीप सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, शिलानंद लकड़ा, दिलप्रीत सिंह, अभिषेक , मोहम्मद राहील, सुखजीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, गुरिंदर सिंह।
पुरुष सीनियर टीम :

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख