फ्रेंच ओपन के जरिए ग्रैंडस्लैम में वापसी करेंगी सेरेना विलियम्स

Webdunia
सोमवार, 21 मई 2018 (17:06 IST)
पेरिस। शाही शादी में शिरकत करके लौटीं सेरेना विलियम्स अब 'फ्रेंच ओपन' के जरिए ग्रैंडस्लैम में वापसी करेंगी, जिससे उनकी गैर मौजूदगी में शानदार प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों के लिए खतरे की घंटी बज गई है।


अमेरिका की 36 बरस की सेरेना तीन बार रोलां गैरो पर खिताब जीत चुकी हैं। मां बनने के बाद वापसी करने वाली सेरेना ने साल में डब्ल्यूटीए टूर पर सिर्फ चार मैच खेले और मियामी में पहले दौर में हार गईं। आखिरी ग्रैंडस्लैम उसने 2017 में ऑस्ट्रेलिया ओपन खेला था, जब वे गर्भवती थीं।

सेरेना के कोच पैट्रिक मोराटोग्लोउ ने कहा, सेरेना जीतने के लिए फ्रेंच ओपन खेलेंगी और पिछले छह साल से उनका कोच होने के नाते मैं कह सकता हूं कि वे जीत सकती हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख