फर्राटा किंग उसेन बोल्ट का फुटबॉल मैदान में पदार्पण

Webdunia
शुक्रवार, 31 अगस्त 2018 (23:36 IST)
मेलबोर्न। ओलंपिक 100 मीटर फर्राटा दौड़ के चैंपियन उसेन बोल्ट ने फुटबॉल में अपना करियर बनाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया की सेंट्रल कोस्ट मरीनर्स की ओर से खेलते हुए अपना पहला फुटबॉल मैच खेला। 8 बार के ओलंपिक स्वर्ण विजेता बोल्ट ने हालांकि मैच के बाद कहा कि उन्हें अपने खेल में तेजी लाने के लिए कुछ और समय चाहिए।
 
 
जमैका के महान धावक 32 वर्षीय बोल्ट ए लीग क्लब के 2018-19 सत्र के शुरू होने से पहले सेंट्रल कोस्ट मरीनर्स के साथ व्यावसायिक अनुबंध चाहते हैं। मैच के 72वें मिनट में बोल्ट जैसे ही मैदान पर उतरे, वहां मौजूद करीब 10 हजार दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।
 
मरीनर्स के पास जब 6-0 की बढ़त थी तब बोल्ट के पास छोर से एक नजदीकी पास पर गोल करने का मौका था लेकिन वे यह मौका गंवा बैठे। मरीनर्स ने अंतत: यह मुकाबला 6-1 से जीत लिया। मरीनर्स के जीतने के बाद बोल्ट ने कहा कि फुटबॉल के मैदान पर अच्छा खेल दिखाने और उसके मुताबिक अपनी फिटनेस को बनाने के लिए उन्हें कम से कम 4 महीने चाहिए। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख