जानिए, क्यों देरी हो रही है विजेंदर की अगली बाउट में

Webdunia
मंगलवार, 21 मार्च 2017 (00:29 IST)
नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाजी स्टार विजेंदर सिंह की एक अप्रैल को होने वाली बाउट स्थगित हो गई क्योंकि उनके प्रमोटरों को उनके लिए प्रतिद्वंद्वी ढूंढने में परेशानी हो रही है।
विजेंदर के प्रोमोटर्स आईओएस बॉक्सिंग प्रोमोशंस के प्रबंध निदेशक नीरव तोमर ने कहा, कि उनके अजेय रिकॉर्ड को देखते हुए  इस समय हम उसके लिए कड़ा प्रतिद्वंद्वी नहीं ढूंढ पा रहे हैं। मुक्केबाज उनसे भिड़ने से सतर्क होते दिख रहे हैं। वह इतने कड़े  प्रतिद्वंद्वी बनते जा रहे हैं कि कोई भी उसका सामना नहीं करना चाहता। 
 
उन्होंने कहा, यह फाइट अभी स्थगित हो गई है और हम आईपीएल के बाद मई के अंतिम हफ्ते में तारीख देख रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही उसके प्रतिद्वंद्वी पर फैसला कर लेंगे। विजेंदर आठ बाउट में विजयी रहे हैं और मौजूदा डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक चैम्पियन हैं। (भाषा) 
अगला लेख