5 अक्टूबर से शुरू होगा प्रो कबड्डी सीजन 6

Webdunia
सोमवार, 30 जुलाई 2018 (19:18 IST)
नई दिल्ली। वीवो प्रो कबड्डी लीग का छठा सीजन 5 अक्टूबर से शुरु होगा और फाइनल 5 जनवरी, 2019 को खेला जाएगा।
 
 
मशाल स्पोर्ट्स प्राईवेट लिमिटेड ने यह घोषणा करते हुए बताया कि लीग अपने वर्तमान फॉर्मेट को जारी रखेगी और 13 हफ्तों तक चलेगी। 
 
सीजन पांच में टीमों की संख्या 8 से बढ़ाकर 12 की गई थी और लीग में 13 हफ्तों के दौरान 138 मैच आयोजित किए गए थे। यह सीजन 31.3 करोड़ दर्शकों ने देखा था तथा इसका वॉच टाईम 100 बिलियन मिनट का था। 
 
वीवो प्रो कबड्डी के लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा, 2018 के एशियाई खेलों के कारण लीग के लिए जुलाई-अक्टूबर के सामान्य समय को परिवर्तित करने से भारत एवं विदेशों के सर्वोच्च खिलाड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित हो गई है।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख