नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टाइटल प्रायोजक चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो अब प्रो कबड्डी लीग की भी टाइटल प्रायोजक बन ग है। वीवो को प्रो कबड्डी का पांच वर्षों के लिए टाइटल प्रायोजक बनाया गया है और पांच साल का यह करार 300 करोड़ रुपए का है।
वीवो को प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सत्र के लिए टाइटल प्रायोजक बनाने की सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की गई। पांचवां सत्र जुलाई से शुरू होगा। इस अवसर पर प्रो कबड्डी के प्रसारक स्टार इंडिया के प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता और वीवो इंडिया के सीईओ केंत चेंग मौजूद थे।
इस अवसर पर संजय गुप्ता ने कहा, 'प्रो कबड्डी का पांचवां सत्र विशाल एवं भव्य होने जा रहा है। पांचवें सत्र के साथ ही देश की सबसे बड़ी खेल लीग बन जाएगी। पिछले चार सत्रों में जहां आठ टीमें थी वहां इस बार चार टीमें बढ़ाकर इसे 12 टीमों की लीग कर दिया है।'
संजय गुप्ता ने कहा, 'पिछले चार सत्रों में हर सत्र में 60-60 मैच खेले गए थे लेकिन टीमें बढ़ जाने से इस बार मैचों की संख्या 130 से ज्यादा पहुंच जाएगी और लीग तीन महीने से ज्यादा समय चलेगी। यह लीग टीवी रेटिंग के मामले में फीफा विश्व कप से भी आगे निकल गई है।'
आईपीएल के पहले से प्रायोजक चल रहे वीवो इंडिया के सीईओ केंत चेंग ने कहा, 'यह भारत की सफल लीगों में से एक है और बहुत कम समय में इसने बड़ी लोकप्रियता हासिल की है। हमें खुशी है कि हम इस कबड्डी लीग के टाइटल प्रायोजक बने हैं। हम जल्द ही हॉकी इंडिया लीग से अपने जुड़ाव की घोषणा करेंगे।' (वार्ता)