बैन हटाने के बाद भी रूसी एथलीटों को ओलंपिक में बुलावा नहीं

Webdunia
सोमवार, 5 फ़रवरी 2018 (19:40 IST)
प्योंगयोंग। दुनिया की सबसे बड़ी खेल अदालत कैस द्वारा 15 रूसी एथलीटों और कोचों का निलंबन हटाए जाने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की ओर से उन्हें प्योंगयोंग शीतकालीन खेलों में आमंत्रित नहीं किया गया है।


आईओसी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। गत सप्ताह खेल पंचाट ने रूस के 28 रूसी एथलीटों के खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं होने की स्थिति में उनपर से आजीवन प्रतिबंध को हटा दिया था। इनमें से हालांकि 11 रूसी एथलीटों के डोपिंग की बात सामने आई थी जिन पर लगे बैन को प्योंगयोंग ओलंपिक तक सीमित कर दिया गया था।

आईओसी ने सरकार प्रायोजित डोपिंग के आरोपों के तहत रूस पर 9 से 25 फरवरी तक दक्षिण कोरिया के प्योंगयोंग में चलने वाले शीतकालीन ओलंपिक में रोक लगा रखी है। हालांकि कुछ रूसी एथलीटों को स्वतंत्र खिलाड़ियों के रूप में उतरने की अनुमति दी है।

आईओसी ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि उसके आमंत्रण समीक्षा पैनल ने मिलकर यह सिफारिश की है कि 15 रूसी एथलीटों को प्योंगयोंग में आने की अनुमति न दी जाए।

समझा जाता है कि कैस ने इन एथलीटों पर से बैन हटाने को लेकर पूरे तर्क आईओसी के सामने नहीं रखे हैं। इससे पहले आईओसी के अध्यक्ष थामस बाक ने कैस के निर्णय पर हैरानी जताते हुये इसे निराशाजनक और दुखद बताया था। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख