विश्व बैडमिंटन : साइना, प्रणीत प्री क्वार्टर फाइनल में

Webdunia
गुरुवार, 24 अगस्त 2017 (00:17 IST)
ग्लास्गो। आत्मविश्वास से भरी साइना नेहवाल ने एकतरफा मुकाबले में आज यहां स्विट्जरलैंड की सब्रीना जैके को सीधे गेमों में हराकर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता 27 वर्ष की साइना ने सब्रीना को एमिरेट्स एरेना में सिर्फ 33 मिनट में 21-11 21-12 से हराया।
 
पहले दौर में साइना को बाई मिली थी। सब्रीना के खिलाफ यह साइना की दूसरी जीत है। इससे पहले 2012 लंदन ओलंपिक में भी उन्होंने स्विट्जरलैंड की खिलाड़ी को हराया था। जकार्ता में पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में साइना ने रजत पदक जीता था जबकि सब्रीना इस साल यूरोपीय चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता हैं।
 
साइना को अगले दौर में दूसरी वरीय कोरिया की सुंग जी ह्युन का सामना करना पड़ सकता है। भारतीय खिलाड़ी ने सुंग जी के खिलाफ नौ मैचों में सात जीत दर्ज की है और जून में आस्ट्रेलिया ओपन के दौरान भी इस कोरियाई खिलाड़ी को हराया था।
 
सिंगापुर ओपन चैंपियन बी साई प्रणीत ने 20 साल के एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की। गिनटिंग 2014 युवा ओलंपिक और विश्व जूनियर चैंपियनशिप के एकल वर्ग के कांस्य पदक विजेता हैं। दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी प्रणीत ने इंडोनेशिया के दुनिया के 26वें नंबर के खिलाड़ी को एक घंटा और 12 मिनट चले पुरुष एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में 14-21 21-18 21-19 से हराया।
 
प्री क्वार्टर फाइनल में प्रणीत का सामना जर्मनी के मार्क ज्वेबलर और चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। महिला एकल में 12वीं वरीय साइना ने शुरू से ही सब्रीना के खिलाफ दबदबा बनाए रखा। भारतीय खिलाड़ी ने शुरुआत में 4-0 की बढ़त बनाई और फिर इसे 11-6 तक पहुंचाया। 
 
स्विट्जरलैंड की खिलाड़ी ने इसके बाद स्कोर 9-13 किया लेकिन साइना ने लगातार पांच अंक जीते और अंतत: पहला गेम सिर्फ 14 मिनट में जीत लिया। दूसरे गेम में भी साइना ने अच्छी शुरुआत करते हुए 5-2 की बढ़त बनाई और ब्रेक तक वह 11-7 से आगे थी जिसके बाद उन्हें दूसरा गेम और मैच जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई।
 
साइना के साथ वाले कोर्ट पर प्रणीत को गिनटिंग के तूफान का सामना करना पड़ रहा था। इंडोनेशिया के खिलाड़ी ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए 8-0 की बढ़त बनाई और फिर इसे 16-6 तक पहुंचाया और फिर पहला गेम आसानी से जीत लिया। भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि दूसरे गेम में बेहतर शुरुआत करते हुए 7-4 की बढ़त बनाई। ब्रेक के समय प्रणीत 11-9 से आगे थे।
 
प्रणीत ने 14-12 के स्कोर पर मेडिकल टाइम आउट लिया और मैच दोबारा शुरू होने पर गिनटिंग ने 16-15 की बढ़त हासिल कर ली। प्रणीत ने हालांकि हार नहीं मारी और धैर्य कायम रखते हुए दूसरा गेम जीतकर मैच को तीसरे गेम में खींच दिया।
 
तीसरे और निर्णायक गेम में प्रणीत ने 6-2 की बढ़त बनाई लेकिन ब्रेक तक गिनटिंग 11-9 से आगे हो गए। गिनटिंग ने इसके बाद स्कोर 18-12 किया प्रणीत ने यहां से जोरदार वापसी की और लगातार आठ अंक जीतकर स्कोर 20-18 कर दिया। गिनटिंग ने एक मैच प्वाइंट बचाया लेकिन प्रणीत ने अगला अंक जीतकर गेम और मैच अपने नाम करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया।
 
इससे पहले कल रात मेघना जे और पूर्विशा एस राम को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद महिला युगल में एफए  मसकेंस और सेलेना पिएक की नीदरलैंड की जोड़ी के खिलाफ 21-13 16-21 8-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। अर्जुन एमआर और रामचंद्रन श्लोक की युवा भारतीय पुरुष युगल जोड़ी भी पहले दौर में लियाओ मिन चुन और चेंग हेंग सू की जोड़ी को कड़ी टक्कर देने के बावजूद 14-21 21-19 14-21 से हार गई। (भाषा)
 
अगला लेख