लिवाली के दम पर सेंसेक्स और निफ्टी में रही तेजी

गुरुवार, 27 दिसंबर 2018 (17:16 IST)
मुम्बई। विदेशी बाजारों में रही घट-बढ़ के बीच ऊर्जा और टेक कंपनियों में हुई लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन बढ़त दर्ज करता हुआ गुरुवार को 157.34 अंक की तेजी में 35,807.28 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 49.95 अंक की तेजी के साथ 10,779.80 अंक पर बंद हुआ।


अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के डेढ़ साल के निचले स्तर तक लुढ़कने और अमेरिका तथा चीन के बीच तनाव घटने की खबरों से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के दम पर सेंसेक्स तेजी के साथ 36,002.11 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 36,041.24 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। बाद में ऑटो और बैंकिंग समूह की कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में यह 35,781.95 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़का। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 0.44 प्रतिशत की तेजी में 35,807.28 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियां हरे निशान में और 12 लाल निशान में रहीं। निफ्टी भी बढ़त के साथ 10,817.90 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,834.20 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,764.45 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता गत दिवस की तुलना में 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,779.80 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 23 कंपनियां गिरावट में और 27 तेजी में रहीं।

दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मंझोली कंपनियों में भी लिवाली रही। बीएसई का मिडकैप 0.32 प्रतिशत 48.62 अंक की तेजी के साथ 15,218.29 अंक पर और स्मॉलकैप 0.31 प्रतिशत यानी 45.39 अंक की तेजी के साथ 14,481.87 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,748 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,315 में तेजी,1241 में गिरावट रही जबकि 192 के भाव अपरिवर्तित रहे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी