शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, 39400 अंक का आंकड़ा किया पार

Webdunia
गुरुवार, 18 अप्रैल 2019 (16:22 IST)
मुंबई। अच्छे मानसून के पूर्वानुमान और कंपनियों के अच्छे तिमाही परिणामों से उत्साहित निवेशकों द्वारा शुरुआती कारोबार लिवाली से घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 144.40 अंक की छलांग लगाकर 39,420.04 अंक पर खुला। यह पहली बार है, जब इसने 39,400 अंक का आंकड़ा पार किया है।

बाद में विदेशी बाजारों से मिले नकारात्मक संकेत और एचडीएफसी, इंफोसिस, एलएंडटी तथा भारतीय स्टेट बैंक जैसे दिग्गजों में बिकवाली के दबाव में यह लाल निशान में उतर गया। गिरावट में जाने से पहले एक समय सेंसेक्स ने 39,487.45 अंक के अब तक के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर को भी छुआ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा मोटर्स तथा अन्य वाहन कंपनियों ने सेंसेक्स की शुरुआती तेजी में मदद की। निफ्टी भी 69 अंक चढ़कर 11,856.15 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह भी 11,856.15 अंक के अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख