शेयर बाजार में दूसरे दिन भी रही गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

शुक्रवार, 28 जून 2019 (17:23 IST)
मुंबई। अमेरिका और चीन के बीच जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान सकारात्मक वार्ता होने की उम्मीद के बीच एशियाई बाजारों में हुई गिरावट के दबाव में घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरकर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 191.70 अंक गिरकर 19394.64 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 52.70 अंक उतरकर 11788.85 अंक पर रहा।

दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में कम बिकवाली देखी गई। बीएसई का मिडकैप 0.30 प्रतिशत उतरकर 14789.20 अंक पर और स्मॉलकैप 0.07 प्रतिशत टूटकर 14210.08 अंक पर रहा। बीएसई में कुल मिलाकर 2685 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1375 लाल निशान में और 1151 हरे निशान में रहे, जबकि 159 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बीएसई के अधिकांश बड़े समूह में गिरावट देखी गई। इसमें एनर्जी 1.52 प्रतिशत, धातु 1.13 प्रतिशत, टेलीकज्ञॅम 1.03 प्रतिशत, बेसिक मटेरियल्स 0.72 प्रतिशत, बैंकिंग 0.59 प्रतिशत और ऑटो 0.58 प्रतिशत शामिल हैं। बढ़त में रहने वालों में रियल्टी 0.28 प्रतिशत प्रमुख रहा है।

वैश्विक स्तर पर यूरोप के अधिकांश बाजार बढ़त में रहे हैं, जबकि एशियाई बाजारों में गिरावट देखी गई। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.31 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.09 प्रतिशत की बढ़त में रहा। जापान का निक्की 0.29 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.28 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.17 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.60 प्रतिशत उतर गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी