सेंसेक्स साढ़े 4 महीने बाद 37 हजारी, निफ्टी 10900 अंक के पार

Webdunia
शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 (18:04 IST)
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन लिवाली से बीएसई का सेंसेक्स करीब साढ़े 4 महीने बाद 37 हजार अंक के पार और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,900 अंक के पार बंद हुआ। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेत और घरेलू स्तर पर आर्थिक गतिविधियों में तेजी से निवेशकों का विश्वास मजबूत हुआ है।

चौतरफा लिवाली के दम पर सेंसेक्स 548.46 अंक यानी 1.50 प्रतिशत उछलकर 37,020.14 अंक पर तथा निफ्टी 161.75 अंक अर्थात 1.51 फीसदी की बढ़त के साथ 10,901.70 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों सूचकांकों का 6 मार्च के बाद का उच्चतम स्तर है।

बाजार में शुरू से ही तेजी रही और आखिरी एक घंटे में ग्राफ तेजी से ऊपर की ओर भागा। आईटी और टेक सेक्टरों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में निवेशक लिवाल रहे। सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी का शेयर साढ़े पांच प्रतिशत चढ़ा।

टाइटन और रिलायंस इंडस्ट्रीज में साढ़े तीन फीसदी से अधिक की बढ़त रही। एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फाइनेंस के शेयर भी तीन प्रतिशत से अधिक चढ़े। टीसीएस को करीब डेढ़ फीसदी का नुकसान हुआ।

मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने खूब पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 1.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,530.75 अंक पर स्मॉलकैप 1.11 प्रतिशत चढ़कर 12,782.53 अंक पर बंद हुआ।

विदेशों में अधिकतर प्रमुख एशियाई बाजार हरे निशान में रहे। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.80 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.47 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.13 फीसदी की बढ़त में बंद हुआ जबकि जापान का निक्की 0.32 प्रतिशत लुढ़क गया।
यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.42 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.31 प्रतिशत मजबूत हुआ।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख