सेंसेक्स ने रचा इतिहास, पहली बार 54800 का स्तर पार

Webdunia
गुरुवार, 12 अगस्त 2021 (20:08 IST)
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली के बल पर आज शेयर बाजार नए शिखर पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 318.05 अंकों की बढ़त के साथ 55 हजार अंक की ओर बढ़ते हुए 54843.98 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 82.15 अंक चढ़कर 16364.40 अंक पर पहुंच गया।

बीएसई में दिग्गज कंपनियों के साथ ही छोटी और मझौली कंपनियों में भी हुई लिवाली से भी बाजार को बल मिला। बीएसई का मिडकैप 1.07 प्रतिशत उठकर 22954.94 अंक पर और स्मॉलकैप 1.97 प्रतिशत बढ़कर 26357.96 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3226 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिसमें से 2358 बढ़त में और 843 गिरावट में रहीं। 125 कंपनियां उतार-चढ़ाव के बीच स्थिर रहीं।

बीएसई में शामिल समूहों में से एनर्जी में 0.16 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी समूहों में तेजी रही। बढ़त में रहने वालों में यूटिलिटीज 3.11 प्रतिशत, पावर 2.57 प्रतिशत, कैपिटल गुड्स 1.70 प्रतिशत, इंडस्ट्रीयल्स 1.75 प्रतिशत, आईटी 1.44 प्रतिशत, टेक 1.16 प्रतिशत और रियलटी 1.05 प्रतिशत प्रमुखता से शामिल है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 116 अंकों की बढ़त के साथ 54641.22 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही यह 54536.65 अंक के निचले स्तर तक उतरा, लेकिन इसके बाद शुरू हुई लिवाली कारोबार के अंत तक बनी रही जिससे यह सत्र के दौरान 54870.10 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 54525.93 अंक की तुलना में 0.58 प्रतिशत अर्थात 318.05 अंकों की बढ़त लेकर 54843.98 अंक पर रहा।

एनएसई का निफ्टी 23 अंक लेकर 16305.65 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 16287.90 अंक के निचले और 16375.50 अंक के उच्चतम स्तर के बीच रहा। आखिर में यह पिछले दिवस के 16282.25 अंक की तुलना में 0.50 प्रतिशत अर्थात 82.15 अंक की तेजी के साथ 16364.40 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 32 हरे निशान में और 18 लाल निशान में रही।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख