सेंसेक्स गिरा, निफ्टी 17,750 के नीचे आया

गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022 (10:58 IST)
मुंबई। एचडीएफसी, इंफोसिस और विप्रो जैसी कंपनियों के शेयर में गिरावट से गुरुवार को शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 100 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।
 
इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 116.47 अंक या 0.20 प्रतिशत की गिरावट लेकर 59,441.86 पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी 33.75 अंक या 0.19 फीसदी फिसल कर 17,746.25 पर आ गया।
 
Koo App
Sensex opens at 59528 with a loss of 30 points. - BSEIndia (@bseindia) 3 Feb 2022
सेंसेक्स में सबसे अधिक 1.10 प्रतिशत की गिरावट एचडीएफ़सी बैंक में रही। टेक महिंद्रा, इंफोसिस, विप्रो, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक और कोटक बैंक के शेयर भी घाटे में रहे। वही दूसरी तरफ टाइटन, एशियन पेंट्स, आईटीसी, मारुति, एसबीआई और एनटीपीसी के शेयरों में वृद्धि दर्ज की गई।
 
पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 695.76 अंक यानी 1.18 फीसदी की बढ़त लेकर 59,558.33 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 203.15 अंक या 1.16 प्रतिशत मजबूत होकर 17,780.00 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी