सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा

Webdunia
शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017 (18:03 IST)
मुंबई। गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत की उम्मीद में निवेश धारणा मजबूत होने से शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन शेयर बाजारों में जबरदस्त उछाल रहा। बीएसई का सेंसेक्स 301.09 अंक चढ़कर एक सप्ताह से ज्यादा के उच्चतम स्तर 33,250.30 अंक पर पहुंच गया। गुरुवार को भी इसमें 352 अंक का उछाल रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 98.95 अंक की तेजी के साथ 10,265.65 अंक पर बंद हुआ।
   
चौतरफा लिवाली के बीच एफएमसीजी समूह में दो प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। धातु, स्वास्थ्य और बेसिक मटिरियल्स समूह के शेयर भी एक फीसदी से अधिक चढ़े। सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी के शेयर सबसे ज्यादा 3.44 प्रतिशत चढ़े। टाटा मोटर्स और सनफार्मा में दो प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। वहीं हीरो मोटोकॉर्प, भारतीय स्टेट बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही। 
   
विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच सेंसेक्स 84.99 अंक चढ़कर 33,034.20 अंक पर खुला और यही दिवस का इसका निचला स्तर भी रहा। लिवाली के दम पर लगातार ऊपर की ओर बढ़ता हुआ इसका ग्राफ कारोबार की समाप्ति से पहले 33,285.68 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंतत: यह 0.91 प्रतिशत यानी 301.09 अंक चढ़कर 29 नवंबर के बाद के उच्चतम स्तर 33,250.30 अंक पर बंद हुआ।
   
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 31.75 अंक की बढ़त में 10,198.45 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,195.25 अंक के दिवस के निचले और 10,270.85 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह 0.97 प्रतिशत यानी 98.95 अंक ऊपर 10,265.65 अंक पर बंद हुआ। इसका भी यह 29 नवंबर के बाद का उच्चतम बंद स्तर है।
  
बीएसई में कुल 2,848 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,581 के शेयर बढ़त में और 1,112 के गिरावट में बंद हुए जबकि 155 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे। मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशक लिवाल रहे। बीएसई का मिडकैप 0.89 प्रतिशत चढ़कर 17,044.36 अंक और स्मॉलकैप एक प्रतिशत की तेजी के साथ 18,211.88 अंक पर पहुंच गया। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख