Share bazaar: ट्रंप टैरिफ पर राहत से झूमा मुंबई शेयर बाजार, Sensex 1431 और Nifty 460 अंक उछला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 (11:01 IST)
Share bazaar News: घरेलू बाजारों (domestic markets) में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी लौटी। अमेरिका के भारत पर अतिरिक्त शुल्क को 90 दिन के लिए टालने के फैसले के बाद सेंसेक्स और निफ्टी ने रफ्तार पकड़ी। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 1,431 अंक बढ़कर 75,279 पर पहुंचा, वहीं निफ्टी (Nifty ) भी 460 अंक की बढ़त के साथ 22,859 पर रहा। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से टाटा मोटर्स, सन फार्मा, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, अदाणी पोर्ट्स और रिलायंस (Reliance) इंडस्ट्रीज के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। एशियन पेंट्स और नेस्ले के शेयर नुकसान में रहे।ALSO READ: Share bazaar: पिछले सत्र में भारी गिरावट के बाद उबरा शेयर बाजार, Sensex 257 और Nifty 85 अंक ऊपर चढ़ा
 
एशियाई (Asian) और अमेरिकी (American) बाजारों में : एशियाई बाजारों में हांगकांग के हैंगसेंग तथा चीन के शंघाई एसएसई कंपोजिट में मामूली बढ़त दर्ज की गई, वहीं जापान का निक्की 225 और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे। निक्की 225 में 4 प्रतिशत तक की गिरावट आई। अमेरिकी बाजारों (US Markets) में गुरुवार को तेज उछाल के बाद काफी गिरावट दर्ज की गई। नैस्डैक कंपोजिट में 4.31 प्रतिशत, एसएंडपी 500 में 3.46 प्रतिशत और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 2.50 प्रतिशत की गिरावट आई।ALSO READ: Share bazaar : शेयर बाजार में लौटी तेजी, Sensex 1089 और Nifty 374 अंक चढ़ा
 
ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 63.10 डॉलर प्रति बैरल पर और एफआईआई (FII) बुधवार को बिकवाल रहे : अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.10 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,358.02 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। व्हाइट हाउस के कार्यकारी आदेशों के अनुसार अमेरिका ने इस साल 9 जुलाई यानी 90 दिन के लिए भारत पर अतिरिक्त 26 प्रतिशत शुल्क लगाने का फैसला टाल दिया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी