Share Market Today: शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में रही तेजी, Sensex 282 और Nifty 87 अंक चढ़ा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 24 जनवरी 2025 (11:06 IST)
Share bazaar News: वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty) में तेजी दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 282.35 अंक चढ़कर 76,802.73 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 86.7 अंक की बढ़त के साथ 23,292.05 अंक पर रहा।
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से पॉवर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स और ऐक्सिस बैंक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही। टाटा मोटर्स, सन फार्मा, जोमैटो और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर नुकसान में रहे।ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में आई तेजी, Sensex 248 और Nifty 366 अंक चढ़ा
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78.14 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
 
एफआईआई (FII) गुरुवार को बिकवाल रहे : शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 5,462.52 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
 
रुपया शुरुआती कारोबार में 18 पैसे की बढ़त के साथ 86.26 प्रति डॉलर पर : सकारात्मक घरेलू शेयर बाजार और अमेरिकी मुद्रा सूचकांक में नरमी के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 18 पैसे की बढ़त के साथ 86.26 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।ALSO READ: शेयर बाजार में गिरावट के साथ नए साल की शुरुआत
 
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और सकारात्मक घरेलू बाजारों ने स्थानीय मुद्रा को समर्थन दिया जबकि विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी ने स्थानीय मुद्रा पर दबाव डाला। उन्होंने बताया कि आगामी केंद्रीय बजट, बाजार की धारणा और रुपए की दिशा को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।ALSO READ: शेयर बाजार में तबाही, सेंसेक्स 1048 अंक लुढ़का, निवेशकों के 12.62 लाख करोड़ रुपए डूबे, ये 3 कारण रहे जिम्मेदार
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.31 प्रति डॉलर पर खुला और फिर 86.26 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 18 पैसे की बढ़त दर्शाता है। स्थानीय मुद्रा शुरुआती सौदों में 86.33 प्रति डॉलर पर भी पहुंच गई थी। रुपया गुरुवार को 9 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.44 पर बंद हुआ। इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 107.88 पर रहा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी