Share Bazaar में बड़ी गिरावट, Sensex 586 अंक लुढ़का, Nifty भी 203 अंक टूटा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 (18:02 IST)
Share Market Update News : अमेरिकी शुल्क संबंधी चिंताओं और वैश्विक बाजारों में व्यापक बिकवाली के बीच शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 586 अंक टूट गया जबकि एनएसई निफ्टी में भी 203 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। विश्लेषकों के मुताबिक, अमेरिकी सरकार के 25 प्रतिशत शुल्क लगाने के ऐलान के बाद वैश्विक व्यापार में गतिरोध की आशंका बनी हुई है। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली ने भी धारणा को कमजोर किया। बृहस्पतिवार को भी सेंसेक्स 296.28 अंक गिरकर 81,185.58 अंक और निफ्टी 86.70 अंक घटकर 24,786.35 अंक पर बंद हुआ था।
 
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 585.67 अंक यानी 0.72 प्रतिशत गिरकर 80,599.91 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 690.01 अंक तक टूटकर 80,495.57 के निचले स्तर तक आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला मानक सूचकांक निफ्टी भी 203 अंक यानी 0.82 प्रतिशत गिरकर 24,565.35 अंक पर बंद हुआ।
ALSO READ: Share bazaar: तीन दिनों की गिरावट से उबरा शेयर बाजार, Sensex 447 और Nifty 140 अंक चढ़ा
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से सन फार्मा का शेयर 4.43 प्रतिशत टूट गया। कंपनी ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के शुद्ध लाभ में 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, जिससे निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। इसके अलावा टाटा स्टील, मारुति, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, भारती एयरटेल और टेक महिंद्रा के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए।
 
दूसरी तरफ, ट्रेंट, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी का रुझान देखने को मिला। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को एक सरकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें भारत समेत लगभग 70 देशों से आयातित वस्तुओं पर 25 प्रतिशत तक शुल्क लगाने की घोषणा की गई। यह नया शुल्क सात अगस्त से प्रभावी होगा।
ALSO READ: Share Bazaar में तीसरे दिन भी गिरावट, Sensex 572 अंक लुढ़का, Nifty भी रहा नुकसान में
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 5,588.91 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में बंद हुए।
ALSO READ: Share Update : बिकवाली के दबाव में Sensex 721 अंक फिसला, Nifty भी 25 हजार के नीचे आया
यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को नकारात्मक दायरे में बंद हुए थे। इस बीच, ब्रेंट क्रूड वायदा 0.39 प्रतिशत गिरकर 71.42 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। बृहस्पतिवार को भी सेंसेक्स 296.28 अंक गिरकर 81,185.58 अंक और निफ्टी 86.70 अंक घटकर 24,786.35 अंक पर बंद हुआ था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी