मुंबई। कुछ कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों तथा किसी तरह के नए संकेतकों के अभाव में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स अंतिम घंटे में मुनाफावसूली के लिए बिकवाली से टूटकर 32,274 अंक पर आ गया। ब्रोकरों ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपए की मजबूती से सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनियों को नुकसान हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस का शेयर सबसे अधिक 1.75 प्रतिशत टूटा। टीसीएस और विप्रो के शेयर भी नुकसान में रहे। विदेशी कोषों के प्रवाह और सकारात्मक वैश्विक संकेतों से बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के रुख के साथ 32,377.80 अंक पर खुला और दिन के उच्च स्तर 32,396.14 अंत तक गया।
हालांकि कारोबार के अंतिम घंटे में मुनाफावसूली से इसने शुरुआती लाभ गंवा दिया और अंत में 51.74 अंक या 0.16 प्रतिशत के नुकसान से 32,273.67 अंक पर बंद हुआ। पिछले सत्र में सेंसेक्स 87.53 अंक चढ़ा था, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लगभग स्थिर रहा और अंत में 9 अंक या 0.09 प्रतिशत के नुकसान से 10,057.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,088.10 से 10,046.35 अंक के दायरे में रहा। बीएसई मिडकैप 1.06 प्रतिशत के लाभ के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 15,600.27 अंक पर पहुंच गया। वहीं स्माल कैप 1.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,109.21 अंक पर पहुंच गया।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘ऊंचे मूल्यांकन और ताजा संकेतकों के अभाव में निवेशक ने अधिक गतिविधियां नहीं कीं। सकारात्मक धारणा और ऊंची तरलता से बाजार को समर्थन मिलता रहेगा।’’ सकारात्मक एशियाई संकेतों तथा यूरोपीय बाजारों की बढ़त के साथ शुरुआत से शुरुआती कारोबार में बाजार की धारणा सकारात्मक थी।
हालांकि, ब्रिटानिया, एवरेडी और कुछ अन्य कंपनियों के जून तिमाही के कमजोर नतीजों से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। डॉ रेड्डीज लैब, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, ल्यूपिन, सिप्ला, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, हीरो मोटोकार्प, एचडीएफसी लि., रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, ओएनजीसी और सनफार्मा के शेयर 1.64 प्रतिशत तक नीचे आए।
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील में सबसे अधिक 4.26 प्रतिशत का लाभ रहा। एसबीआई, अडाणी पोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, कोल इंडिया, मारुति सुजुकी, बजाज आटो, एलएंडटी और पावर ग्रिड के शेयर भी लाभ में रहे।
इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शुद्ध रूप से 1,017.10 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, वहीं विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 853.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। (भाषा)