शेयर बाजार नए शिखर पर

Webdunia
मंगलवार, 19 दिसंबर 2017 (17:23 IST)
मुंबई। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद शेयर बाजारों में तेजी का क्रम आज भी जारी रहा। ऑटो तथा बैंकिंग के साथ ही अन्य समूहों की कंपनियों में दमदार लिवाली के बल पर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अब तक के सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहा।
 
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.70 प्रतिशत यानी 235.06 अंक की छलांग लगाकर 33,836.74 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.72 फीसदी यानी 74.45 अंक की बढ़त में 10,463.20 अंक के अब तक रिकॉर्ड स्तर पर रहा। दोनों सूचकांक लगातार चौथे दिन हरे निशान में रहे। सेंसेक्स का पिछला रिकॉर्ड स्तर 33,731.19 अंक (6 नवंबर को) और निफ्टी का 10,452.50 अंक (3 नवंबर को) था।
 
 
बाजार में आज आरंभ से ही तेजी रही। सेंसेक्स 130.40 अंक चढ़कर 33,732.08 अंक पर खुला। पूरे दिन यह हरे निशान में रहा। दोपहर बाद ऑटो कंपनियों में लिवाली और तेज होने से अचानक इसका ग्राफ तेजी से ऊपर की ओर बढ़ा और 33,862.07 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद 33,836.74 अंक पर बंद हुआ।
 
बाजार की बढ़त में ऑटो कंपनियों का योगदान सर्वाधिक रहा। ऑटो समूह में करीब साढ़े तीन प्रतिशत की तेजी रही। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली पहली चार कंपनियां ऑटो क्षेत्र की रहीं। मारुति सुजुकी के शेयर साढ़े पांच प्रतिशत से ज्यादा चढ़े।
 
हीरो मोटोकॉर्प में साढ़े चार प्रतिशत से ज्यादा, टाटा मोटर्स में करीब साढ़े तीन प्रतिशत और बजाज ऑटो में तीन प्रतिशत के करीब तेजी रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी दो प्रतिशत से ज्यादा चढ़े। बीएसई में सिर्फ आईटी और टेक समूह ही लाल निशान में रहे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख