दिग्गज कंपनियों से अधिक छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली देखी गई है, जिससे बीएसई का मिडकैप 0.88 प्रतिशत बढ़कर 16306.44 अंक पर और स्मॉलकैप 0.94 प्रतिशत बढ़कर 16866.21 अंक पर रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 235 अंकों की तेजी लेकर 37898.60 अंक पर खुला और शुरुआती सत्र में ही यह 37840.16 अंक के निचले स्तर तक फिसला।
निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 35 बढ़त में और 15 गिरावट में रहे। बीएसई में कुल 2862 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1633 बढ़त में और 11072 गिरावट में रहे, जबकि 157 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)