सेंसेक्स ने बनाया रिकॉर्ड, निफ्टी भी 11500 के पार

सोमवार, 20 अगस्त 2018 (10:03 IST)
मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 263.06 अंक मजबूत होकर 38210.94 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी पहली बार 11500 अंक के ऊपर आ गया।


पूंजीगत सामान, धातु, रीयल्टी तथा बैंक शेयरों में तेजी से शेयर बाजारों में मजबूती आई। इससे पहले, सेंसेक्स नौ अगस्त को रिकॉर्ड 38076.23 अंक पर बंद हुआ था। शुक्रवार को सेंसेक्स 284.32 अंक मजबूत हुआ था। एनएसई निफ्टी 46.50 अंक या 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11517.25 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

इससे पहले 9 अगस्त को कारोबार के दौरान यह 11495.20 अंक पर पहुंचा था। कारोबारियों के अनुसार,  एशिया के अन्य बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ विदेशी संस्थागत निवेशकों की ताजा लिवाली, घरेलू संस्थागत की ओर से खरीदारी जारी रहने तथा रुपए में सुधार से बाजार में तेजी आई।

लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में एल एंड टी, ओएनजीसी, यस बैंक, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, विप्रो, वेदांता, एसबीआई, आरआईएल तथा एचयूएल शामिल हैं, वहीं दूसरी तरफ इन्फोसिस, भारती एयरटेल, आईटीसी तथा टीसीएस में गिरावट दर्ज की गई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी