मुंबई। अधिकतर एशियाई बाजारों में रही तेजी के बीच घरेलू निवेशकों की मुनाफावसूली के दबाव के बावजूद स्वास्थ्य और बिजली समूहों में रही लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सात अंकों की तेजी के साथ 38285.75 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 19.15 अंकों की बढ़त के साथ 11576.90 अंकों पर बंद हुआ।
विदेशी बाजारों में रही तेजी की बदौलत सेंसेक्स बढ़त के साथ 38360.32 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 38402.96 अंक के उच्चतम स्तर और 38213.87 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 38285.75 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की 30 में से 11 कंपनियां तेजी में रहीं। निफ्टी की शुरुआत भी बढ़त के साथ 11576.20 अंकों से हुई। कारोबार के दौरान यह 11581.75 अंक के दिवस के उच्चतम और 11539.60 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 11570.90 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 25 कंपनियां बढ़त में और 25 गिरावट में रहीं।
दिग्गज कंपनियों की अपेक्षा छोटी और मझोली कंपनियों में लिवाली का अधिक जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.52 प्रतिशत यानी 86.13 अंक की तेजी के साथ 16,562.98 अंक पर और स्मॉलकैप 0.34 प्रतिशत यानी 56.85 अंक की तेजी के साथ 16946.96 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2893 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1337 में तेजी और 1387 में गिरावट रही जबकि 169 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)