विधि : चलनी उलटी करके मावा छान लें। गर्म घी में सूजी को धीमी आँच से सेक लें। हल्की गुलाबी होने पर मावा डालकर 2-3 मिनट सेक कर उतार लें। इसे ठंडा होने दें।
चीनी की चाशनी बना लें। इसे थोड़ी ठंडी कर सूजी-मावा, इलायची और मेवा मिला दें। इसके नींबू के आकार के छोटे-छोटे लड्डू बना लें। तैयार सूजी-मावा से बने पंचधारी लड्डू सर्व करें।