SAvsWI टी-20 विश्वकप में कभी भी कोई मेजबान टीम खिताब नहीं जीत पाई। यह इस विश्वकप में भी जारी रहेगा क्योंकि वेस्टइंडीज आज दक्षिण अफ्रीका से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। विस्फोटक बल्लेबाजों से भरी वेस्टइंडीज की नेट रन रेट सुपर 8 सत्र खत्म होने के बाद भी शीर्ष टीम दक्षिण अफ्रीका से बेहतर रहा लेकिन वह 3 में से सिर्फ 1 मैच संयुक्त राज्य अमेरिका को हरा पाई और इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने उसे हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
तबरेज शम्सी (तीन विकेट) और अन्य गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन और उसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स (29) और हाइनरिक क्लासन (22) रनों की पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने टी-20 विश्वकप के सुपर आठ ग्रुप दो के वर्षा प्रभावित मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराकर तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 136 रन का लक्ष्य दिया था। दक्षिण अफ्रीका की पारी में हुई बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के तहत तीन ओवर घटाकर 17 ओवर में 123 रन का लक्ष्य कर दिया गया। जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 16.1 ओवर में 7 विकेट पर 124 रन बनाकर हासिल कर लिया।
वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन ने तीन विकेट लिये। आंद्रे रसल और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया।