सेमीफाइनल तक मुफ्त की सवारी करेगी टीम इंडिया, Super 8 ग्रुप बना बहुत आसान

WD Sports Desk
शुक्रवार, 14 जून 2024 (16:15 IST)
टी-20 विश्वकप में अब तक अमेरिका चरण में अजेय रही भारतीय टीम के लिए कैरिबियाई धरती से भी खुश खबरी आ रही है। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज में सुपर 8 मुकाबले होने वाले हैं और अभी तक 3 अविजित टीमें ऑस्ट्रेलिया, भारत और दक्षिण अफ्रीका अपनी जगह बना चुकी हैं।

हालांकि कई बड़ी टीमें जैसे कि न्यूजीलैंड और औसत से ज्यादा प्रदर्शन करने वाली टीम श्रीलंका के बाहर होने से पहला ग्रुप तो काफी आसान हो गया है, जिसमें भारत है। ऐसी संभावना है कि दूसरा ग्रुप भी आसान हो जाए क्योंकि पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों ही अभी तक सुपर 8 में जाने के लिए जूझ रहे हैं।

भारत को अब 2 कमोबेश आसान और 1 तगड़ी टीम सुपर 8 में मिलने वाली है। जान लेते हैं भारत को किन किन टीमों से दो दो हाथ करने होंगे

बांग्लादेश- टी20 विश्वकप के खिताब पर दूसरी बार कब्जे के इरादे से निकले भारतीयों ने 1 जून को अपने एकमात्र अभ्यास मैच में बांग्लादेश को 61 रनों से रौंद दिया था ।अभ्यास मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुये भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 182 रन बनाये जिसके जवाब में बांग्लादेश की 19.5 ओवर में नौ विकेट पर 121 रन ही बना सकी थी।

पूरे मैच में भारतीयों के आगे बांग्लादेश किसी भी विभाग में नहीं टिके थे। भारत ने बांग्लादेश को हमेशा ही टी-20 विश्वकप में धूल चटाई है। साल 2016 में बांग्लादेश जीत के बेहद करीब आई थी लेकिन भारत ने 1 रन से मैच जीतकर साख बचाई थी। भारत 3 बार बांग्लादेश से टी-20 विश्वकप मैच जीत चुका है।

अफगानिस्तान- भारत के सामने अफगानिस्तान की चुनौती होगी क्योंकि आखिरी बार जब यह दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी तो मैच में 2 बार सुपर ओवर खेले गए थे। न्यूजीलैंड को हराने वाली अफगानिस्तान को भारत हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकता लेकिन यह माना जाना चाहिए कि भारत अफगानिस्तान से कागज पर काफी ज्यादा भारी है। भारत ने आज तक अफगानिस्तान से कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हारा है।

ऑस्ट्रेलिया- भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच जब भी होता है तो वह कांटे का होता है। दोनों टीमों के आमने सामने के आंकड़े भी कुछ ऐसे ही कहते हैं। इन दोनों टीमों के बीच टी-20 विश्वकप में 4 बार आमना सामना हुआ है और दो बार भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम विजयी हुई है।

दोनों के बीच आखिरी मैच 2016 में खेला गया था जिसमें भारतीय टीम को विराट कोहली ने अप्रत्याशित जीत दिलाई थी। दोनों के बीच में 8 साल बाद टी-20विश्वकप का कोई मैच खेला जाएगा।

हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि यह मैच भारत सबसे आखिर में खेलेगी तो यह पता होगा कि मैच से सेमीफाइनल का कोई समीकरण बनेगा भी या नहीं। संभवत भारत पहले ही 2 मैच जीतकर इस मैच में जाए, ऐसे में यह मैच बेमतलब का बन सकता है। लेकिन भारत को शुरुआती 2 मैचों में किसी भी उलटफेर से बचना होगा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख